CHINA AUR AMERICA TENSION-

 कोरोना संकट का फायदा उठा कर  चीन दक्षिण चीन सागर में अपने आधिपत्य को और मजबूत करना चाहता है, जिस पर ये  पहले से भी दावा करते रहे हैं ।
 अमेरिका कोरोना संकट से जूझ रहा है फिर भी इस स्थिति पर अपनी नजर रखे हुए हैं ।
 दूसरी तरफ चाइना कोरोना का फायदा उठाकर अपनी अर्थव्यवस्था और ताकत को मजबूत कर रहा है ।
 कोरोना को अमेरिका सहित वैश्विक स्तर पर फैलने का का मुख्य दोषी चीन को यह माना जा रहा है ।
 कहा जा रहा है कि चाइना ने जानबूझकर कोरोना सच को छुपाया वैश्विक संक्रमण को फल ने दिया साथ ही अभी भी बहुत कुछ छुपा रहा है, इससे चीन के प्रति अविश्वास तथा घृणा  का माहौल बनता जा रहा है । अमेरिका में इस वर्ष के अंत में राष्ट्रपति का चुनाव भी है । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने के मूड में हैं, फिर से पुनः  अपनी दावेदारी के लिए मजबूत माहौल बनाना चाहते हैं ।