Ramjan Mubarak ho, Ramjan Mubarak ho, Ramjan Mubarak ho-

 हमारे मुस्लिम भाई बहनों को पवित्र रमजान के बहुत-बहुत मुबारकबाद और ढेरों बधाई ।
 इस्लाम में रमजान का बहुत बड़ा बरकत का महीना माना गया है । सभी मुसलमान भाई पूरे महीने पवित्र रोजा रखते हैं बरकत की दुआ मांगते हैं ।
 इस समय देश दुनिया कोरोना नाम की भयंकर त्रासदी से गुजर रहा । जो लोग इन से संक्रमित हैं उनके लिए विशेष दवा के साथ साथ पवित्र रमजान की दुआएं की जरूरत भी है ।

 इस बार  रमजान का पवित्र महीना पिछले बरसों  की तुलना में बिल्कुल अलग होगे । इस बार उन्हें अधिक अनुशासन और संयम से देश और समाज का बरकत करना होगा ।

 मस्जिदों मे सामूहिक नमाज पढ़ने के बजाय अपने घर में हे खुदा की खिदमत करें और दुआएं मांगे के कस्बा समाज और रियासत मे सुकून और रवायत रुतबा अख्तियार हो ।
 दुआ मांगे उस मजलूम कोरोना से पीड़ित इंसान के लिए जो जिंदगी और मौत से लड़ रहा है ।