KORONA KI VACCINE KAB AYEGI कोरोना की वैक्सीन कब आएगी -

नमस्कार मित्रों एवम सज्जनों, जैसा की सर्वविदित है इन दिनों समस्त मानव कोरोना अर्थात कोविड -19 नाम के बीमारी के खतरे से हतोत्साहित है ।
यह बीमारी करीब करीब 170 देशों मे फैल चुका हैं और निरंतर यह तीव्र गति से अपना पाँव पसार रहा है । विश्व मे अभी तक लगभग तीस लाख कोरोना से संक्रमित हैं, और दो लाख से अधिक मारे जा हैं ।
अभी तक इसे रोकने के लिए चिकित्सा प्रणाली विकसित नही हो सकी है, जिसके परिणामस्वरुप भयंकर महामारी फैलने की सम्भावना बन रही है ।

KORONA KI VACCINE KAB AYEGI कोरोना की वैक्सीन कब आएगी -

चीन के वुहान शहर से फैलने वाली कोरोना  बीमारी आज दुनिया मे सैर कर रही  । सबसे ज्यादा बुरा हाल तो विश्व की महाशक्ति अमेरिका का है जहां 1000000  से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके और हजारों की मौत हो चुकी है ।

KORONA KI VACCINE KAB AYEGI कोरोना की वैक्सीन कब आएगी -

ऐसे में अब यह प्रश्न बनता है कोरोना का वैक्सीन कब आएगा ।
वैश्विक स्तर बड़े बड़े  चिकित्सा वैज्ञानिक  निरंतर अनुसन्धान एवम अनुप्रयोग कर रहे, अनंतिम चिकित्कीय प्रणाली अभी बननी बाकि है।