INDIA FIGHT AGAINST CORONA इंडिया फाइट अगेन कोरोना

 नमस्कार मित्रों, जैसा कि हम सबजानते हैं कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अर्थात कोविड-19 ने अपने संक्रमण रूपी जाल में  फ़ांस लिया है।
 हमारा प्यारा देश भारत वर्ष भी इससे अछूता नहीं है। इस वायरस के फैलने की ऐसी प्रवृत्ति है कि जरा सी भी लापरवाही पूरी तरह से समाजिक संक्रमण का रूप ले सकता है ।

इस वायरस से फैलने वाले कोरोना बीमारी की रोकथाम हेतु  अभी तक कोई कारगर चिकित्सा प्रणाली विकसित नहीं हो सकी है ।
 ऐसी स्थिति में समाज की दूरी अर्थात सोशल डिस्टेंस को बेहतर हथियार माना गया है ।


 इसी संदर्भ में भारत सरकार ने भी संभावित खतरे को भांपते हुए पूरे देश मे लॉकडाउन Lockdown प्रणाली को अपनाया है ताकि इसका फैलाव मास लेवल तक ना हो ।

 स्कूल-कॉलेज,  बाजार, शॉपिंग मॉल,  रेल परिवहन  सड़क परिवहन आदि को आम और खास के लिए पूर्णतः बंद  कर दिया है ।

 दिसंबर 2019 से चीन के वुहान शहर से फैलने वाले इस कोविड-19 वायरस ने पूरे विश्व मे  संक्रमण का दस्तक दे दिया है । भारत में भी कोरोना वायरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ।
 अपना लगभग 10,000 से अधिक लोग संक्रमित चुके हैं, तथा 300 से अधिक लोग मर चुके हैं ।
 इसके विपरीत करीब 300 से अधिक लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके है ।

 हम सभी को दायित्व है कि" कोरोना भारत छोड़ो" के इस मुहिम में, देश हित में अपना और अपने परिवार को इस वायरस से बचा कर अपनी देशभक्ति को साबित करें, संभावित संदेह वाला व्यक्ति को जांच में सहयोग करें ।

 प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचित करें, सोशल डिस्टेंस रहे, घर पर हैं, स्वच्छ एवं स्वस्थ रहें । नमस्कार, धन्यवाद ।