Hidroxy Chloroquine or India हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन और इंडिया
जैसा कि हम जानते हैं कि मलेरिया की दवा मैं दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा का भारत सबसे बड़ा उत्पादक है ।
एक अरब से भी से अधिक जनसंख्या वाले हमारा देश भारत में हर साल मलेरिया से लाखों लोग पीड़ित होते हैं ।
इस को ध्यान में रखते हुए दर्जनों भारतीय कंपनियां है इस दवा का उत्पादन करते हैं तथा निर्यात भी करते हैं ।
Hidroxy Chloroquine or India
कोविड 19 के इलाज मे इसकी उपयोगिता और प्रभाव संतोशजनक रहा है ।
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण वैश्विक स्तर पर इसका माँग तेज हो चुकी है ।इस दवा के सबसे बड़ा उत्पादक होने के कारण भारत को दर्जनों देशों से इसके प्रस्ताव भेजे गये है ।
अब देखना है कि भारत कोविड-19 के वैश्विक संकट की घरी मे किस तरह अपना देश और दुनिया का काम आता है ।
Hidroxy Chloroquine or India
अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के तरफ से भी इसकी माँग की खबरें आ रही है अब देखना रोचक होगा की भारत किस तरह रिस्पांस करता है । हालांकि भारत का सिद्धांत हमेशा से ही मानवतावादी रहा है ।कोविड-19 के आपात से लड़ने के लिए शार्क देशों के सदस्यों ने मिलकर भारत ने कोविड-19 फण्ड बनाया है जो की सराहनीय कदम है ।
0 टिप्पणियाँ