Corona Aur Shadi ka mausam कोरोना और शादी का मौसम 💘💝💥💥💥💥💥💥💥
हर इंसान की ख्वाहिशें, सपने और चाहत नई जीवन की शुरुआत की होती है!
'शादी -विवाह' न सिर्फ दो दिलों का मिलन है बल्कि ये दी परिवार,समाज सबकी सम्मान एवम प्रतिष्ठा का केब्द्राबिन्दु भी होता है ।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
शादी का मंडप सजते हैं, घर आंगन सजाई जाती है, दूल्हा -दुल्हन विशेष आकर्षन केंद्र होता है !
जयमाला की रस्में होती हैँ, वरमाला एकदूजे को पहनाई जाती है, सारा समाज इसके साक्षी होते हैं !
लेकिन अरे ये क्या, क्या हो गया, कैसे हो गया, और क्यों हो गया...... ऐसे सवाल तो बहुत हैँ, पर इसके जवाब कम !
Corona Aur Shadi ka mausam कोरोना और शादी का मौसम
दरअसल कोरोना ने ही ऐसा कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना ना की थी, ऐसा तमासा और तवाही की, कुच्छ कर पाना भी असंभव दिख रहा हैं, फिर शादी विवाह की रस्में तो दूर की बात है !
💥💥💥💥💥💥💥
बड़ा प्रश्न तो ये है की इस बार क्या नए जोरियाँ नही बनेगी, क्या उनके अरमान और सपने धरि की धरी ही रहा जाएगी !
सौ बात की एक बात - ऐसा करना पड़ा क्योंकि यही ठीक है, जीवन से बड़ा कोई उपहार नहीं है । उतावलापन एवं अति उत्साह जीवन को पेपर्ट्री कर देता है इसलिए हम सभी को इस परिस्थिति का सामना करना चाहिए आशा करना चाहिए 'कि अपना टाइम आयेगा'
Corona Aur Shadi ka mausam कोरोना और शादी का मौसम
हम सभी का प्राथमिक उद्देश्य तो जीवन की सलामती और सुरक्षा है इसलिए कोरोना से हम सबको बच के रहना है.. जीवन रहेंगे तो शादी भी होते रहेंगे इसलिए सामाजिक दूरी है ही अच्छा विकल्प है ।
"सावधानी हटी, दुर्घटना घटी "💥💥💥💥
हम सब सुरक्षित एवं निरोगी रहेंगे तभी तो नए रिश्ते बनेंगे, जीवनफिर से संवर जाएगी, घर आंगन फिर से गुलजार हो जाएगी ।
माना कि हर मां-बाप की ख्वाहिश अपने अपने बेटे बेटियों की हाथ पीले करने की होती है लेकिन इस बार शायद ही उनके तमन्ना पूरी हो, ऐसा दिख नहीं रहा है, क्योंकि लॉकडाउन में सभी प्रक्रियाओं पर ब्रेक लगा हैं!
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
कोरोना ने आम जीवन को भी पटरी कर दिया है, रोजी रोजगार सब कुछ ठप है, अर्थव्यवस्था बैठ गई है चाह कर भी कुछ कर पाने में असमर्थ है।
हम सभी को सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देश का अनुपालन करना है सामाजिक दुरी को बरकरार रखना है और अंकुर समय का इंतजार करना है, नमस्कार बंदे मातरम🙏
0 टिप्पणियाँ