MERI KAHANI SACHCHI KAHANI
नमस्कार मित्रों, सुप्रभात 🇮🇳 आज सोचा कि एक कहानी परी ब्लॉक लिखी जाए । काफी सोच-विचार के बाद भी कहानी मिल नहीं रही थी अंततः ये निकला कि चलो अपनी कहानी मेरी कहानी पर ही ब्लॉग लिखी जाये ।
आज मेरी आयु 29 वर्ष है, मैं एक साधारण सा परिवार मे जन्मा तीसरा संतान हूं ।
जन्म लेने के चंद वर्षों में जब अपना होश पाया, तो गरीबी लाचारी और बेबसी का दलदल पाया । मां बाप ने हम सब को परिस्थितियों से मुकाबला करना सिखाया, इनसे मुंह मोड़ना नहीं ।
उनकी छत्रछाया में जीवन की सच्ची तस्वीर देखी होश संभाला, कुछ करना सिखा, रोना सीखा और हंसना सीखा ।
पढ़ना भी सीखा मगर प्राइवेट मे नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों में क्योंकि आर्थिक कमजोरी थी जो हमें कम संसाधन में भी कुछ अच्छा करने की प्रेरणा दे रही थी ।
परिवार की गुजर-बसर के लिए कम से कम कुछ पैसों की खासी जरूरत थी इसलिए पिताजी नौकरी की खोज में बाहर निकल कर और प्राइवेट नौकरी करने लगे, कुछ पैसे आने लगे जो परिवार के लिए संजीवनी का काम किया ।
इधर माताजी की देखरेख में खेती-बाड़ी, पढ़ाई और घर साधारणतः ढंग से चलने लगा । हम सभी भाई बहनों की अपने आर्थिक स्थिति की अच्छी समझ थी इसलिए हम सब ने अपने को उसी दायरे में समेटे रखा, अनेक शौक एवं आकांक्षाओं को दरकिनार कर गुजर बसर रहे थे ।
इस समय हमारे परिवार के लाइफ के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा ।
हम सभी गरीबी की कठिनाई एवं रुकावटें के बावजूद खेती-बाड़ी के साथ साथ पढ़ाई भी जारी रहा, क्योंकि माताजी का ममता तथा पिताजी का साथ और आशीर्वाद सदा हमारे साथ रहा ।
अनेकों बार ऐसी परिस्थितियां आ गई, लगा अब यहां से आगे बढ़ना संभव ना हो पाएगा फिर भी ना जाने क्यों मन हार कर भी हार नहीं पाया तब परिस्थितियां भी रास्ते छोड़कर हट गयी ।
हम सब ने गरीबी, लाचारी तथा बेबसी को करीब से देखा है, हर प्रकार के कार्य में करने पड़ते थे जो उम्र में अपेक्षा नहीं किए जाते हैं जैसे सर पे बोझ ढोना, कुदाल चलाना, सिंचाई करना, भैस बकरी आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य थे ।
इस इसी रवानगी में मेरा परिवार स्थापित हो चुका था वर्ष 2019 पहुंचा, तब तक मेरे दोनों भाइयों की शादी हो चुकी थी और दोनों के दो दो बच्चे भी हैं । और मैं अभी अकेला हूं मतलब अविवाहित ।
मेरा सपना हमेशा से ही सरकारी जॉब हासिल करने की रही हैं सो इसी जिद्द ने हमें लाख मुश्किलों के बावजूद सबल बनाये रखना ।
साल 2019 हमारे लिए खुशी लेकर आया जब हम रेलवे में प्रतीक्षा सूची वाले प्रतिभागी के रूप में चयनित हुआ ।
और अब घर परिवार में खुशनुमा माहौल बन चुका था जो कि हमारे सपनों के केंद्र बिंदु में थे । इन क्षणों को हमने महसूस किया, और आनंद उठाया, आखिर हमने हार नहीं मानी थी, वहीं जीत की असली कुंजी थी ।
बाकी बातें 'MERI KAHANI SACHCHI KAHANI' के अगले अंक मे जरूर पढ़े, धन्यवाद, वन्दे मातरम 🇮🇳
Hello friends, good morning 🇮🇳 Today thought that a story fairy block should be written. Even after a lot of thinking, the story was not being found, finally it turned out that let's write our own story and blog on my story.
Today I am 29 years old, I am the third child born in a simple family.
When he regained his senses within a few years of his birth, he found a quagmire of helplessness and helplessness. The parents taught all of us to fight against situations, not to turn our back on them.
Under his shadow, he saw the real picture of life, learned consciousness, learned to do something, learned to cry and laugh.
We also learned to read, but not in private but in government schools because there was economic weakness which was motivating us to do something good even in less resources.
The family was in need of at least some money for its survival, so Dad went out in search of a job and started a private job, some money started coming in which worked for the family.
Here, under the supervision of Mataji, farming, education and home started running normally. All our siblings had a good understanding of their economic situation, so we all kept ourselves in the same realm, passing through many hobbies and aspirations.
This time was the turning point for our family life.
Despite the hardship and hindrances of poverty, we continued to study along with farming, because mother's mother's mother and father's blessings and blessings were always with us.
Many times such situations have occurred, now it will not be possible to move forward from here, yet do not know why the mind could not give up even after losing, then the circumstances also left the path.
We have all closely observed poverty, helplessness and helplessness, had to do all kinds of tasks which are not expected in the age such as carrying the burden on the head, running the hoe, irrigating, buffalo goat etc. were important tasks.
My family was established in this dispatch in the year 2019, by then both of my brothers were married and both have two children. And I'm still single means single.
My dream has always been to get a government job, so this stubbornness has kept us strong despite a lot of difficulties.
The year 2019 brought us happiness when we were selected as a waitlisted participant in Railways.
And now the house had become a happy atmosphere in the family which was at the center of our dreams. We felt these moments, and enjoyed them, after all we did not give up, that was the real key to victory.