World fight against corona कोरोना के विरुद्ध वैश्विक संघर्ष

World fight against corona कोरोना के विरुद्ध वैश्विक संघर्ष 

 नमस्कार मित्रों, जैसा की सर्वविदित है इस समय देश दुनिया कोरोना अर्थात कोविड-19 नामक संक्रामक वायरस से पीड़ित है !

दिसंबर, 2019 मे ही चीन के वुहान प्रांत से जन्मे कोरोना वायरस जो चमगादड़ से उतपन्न माने जाते हैं । कहा जाता है कि बुहान में इंस्टिट्यूट ऑफ़ virology लैब से संक्रमित व्यक्ति के द्वारा वुहान शहर में फैल गए । उसके बाद विश्व के कोने कोने में एयर मार्ग द्वारा जाने वाले व्यक्ति के माध्यम से फैलता गया ।
 अब  यथास्थिति है क्या संक्रमण वैश्विक  स्तर पर पर फैल चुका है ।
 उसके कारगर इलाज प्रणाली के विकसित ना होने की वजह से इसका व्यापक प्रसार हो गया है ।
 कहा जाता है कि कोरोना वायरस के प्रकृति के बारे में चीन ने समय रहते सच को छुपाया नहीं तो इसका इतना प्रसार ना हो पाता ।
 कोरोना अर्थात कोविड-19 वायरस ने अब तक व्यापक मानव क्षति पहुंचाई है । पूरी दुनिया में अब तक लगभग 3000000 लोग कोरोना के संक्रमण जाल में फँस  चुके हैं ।

 लगभग डेढ़ लाख से अधिक बेगुनाह मौत की नींद सो चुके हैं । मौत भी ऐसी नसीब हुई कि मरने वाले के परिवार के अंतिम दर्शन भी ना हो सकी ।
 इसके फैलने की प्रकृति के आधार पर विशेषज्ञ सामाजिक दूरी बनाने के सुझाव दिए हैं । ऐसी गाइडलाइन को मानते हुए समस्त देश लॉकडाउन की पॉलिसी को चला रहे हैं, जब तक कि कोई कारगर इलाज  प्रणाली विकसित ना हो जाये ।

वर्तमान में अमेरिका कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, यहां खड़े हो 1000000 लोग संक्रमित हैं इसके अलावा 50,000 के करीब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं । इसके अलावा जर्मनी रूस इटली स्पेन ईरान और भारत भी इसके संक्रामक रडार पर है । राहत की बात यह है कि 1 अरब से अधिक संख्या वाला देश भारत मैं संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत कम है इसका मुख्य कारण लॉकडाउन प्रणाली को समय रहते हैं लागू करना है ।
ऐसे में जरा सी भी लापरवाही व्यापक आबादी को संक्रमित कर सकता है, तब यहां संभालना नामुमकिन होगा ।
 भारत में स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा विश्व में निम्न स्तर पर है लॉकडाउन प्रणाली एक मात्र विकल्प है ।