कोरोना वैक्सीन

Corona vaccine 


जी हां डब्ल्यूएचओ प्रमुख के खुलासे के बाद, दुनिया को वह खुशखबरी मिल गया है, जिसका इंतजार बहुत ही संजीदगी से कर रहे हैं ।


 माना जा रहा है कि दुनिया के वैज्ञानिकों के 8 टीमें कोरोना वैक्सीन बनाने के बेहद करीब हैं ।

 कोरोना वैक्सीन के वैश्विक उत्पादन हेतु करीब 8 मिलियन डॉलर से अधिक धनराशि की जरूरत होगी ।
 इस समय दुनिया जानने को बेताब हैं कि कब कोरोना वैक्सीन बनेगी?, कब वैक्सीन लोगों के हाथ में होगा? 

क्योंकि कहर बनकर टूटी कोरोनावायरस ने 300000 से अधिक लोगों को काल के गाल में समा लिया है ।
 इसका अभी तक कोई निश्चित इलाज नहीं मिल सका है, तब तक दूसरे बीमारियों में काम आने वाली दवाइयां प्रायोगिक तौर पर आजमाए जा रहे हैं ।
 भारत में अधिक मात्रा में उत्पादित मलेरिया की दवा हाइड्रो क्लोरो क्वीन कोरोना वायरस में प्रभावी रहा है, इससे कुछ हद तक भारत में तथा अन्य देशों में प्रभाव कारी रहा है ।

 दुनिया भर के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की टीम इस बीमारी का निश्चित और कारगर इलाज ढूढ़ने की कोशिश में दिन रात लगे हैं ।
इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन  बनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं ।
 लेकिन इसी बीच डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने दुनिया को खुशखबरी दी है, खबर है दुनिया भर के वैज्ञानिकों के आठ टीमें कोरोना वैक्सीन बनाने  के बेहद करीब हैं ।

 डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेट्रोज अर्नोन ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि वे सभी सुविधाएं उस संस्था को दी जाएगी जो बेहतर परिणाम देने में सक्षम है ।
 इनमें 400 वैज्ञानिकों का एक संगठन भी कोरोना वैक्सीन बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं । 
उनके अनुसार वैक्सीन के विकास को गति देने के लिए बहुत पैसों की जरूरत होगी, क्योंकि वैक्सिंन की पहुंच सभी तक होना जरूरी है, मतलब कोई भी वैक्सीन की पहुंच से बाहर नहीं होना चाहिए ।

 लेकिन वैक्सीन बनाने के लिए आठ टीमें के अतिरिक्त 100 से अधिक संस्था भी इस  पर काम कर रहे हैं । डब्ल्यूएचओ ने चुनिंदा उन आठ टीमो को को विशेष सहायता देने के पक्ष में हैं जो बेहतर परिणाम दे सकते हैं ।

वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया-  
 * कोरोनावायरस कह एंटीडॉट तैयार करने के लिए कई चरणों के परीक्षण के दौर से गुजरना पड़ता है ।

 परीक्षण की प्रक्रिया का पहला चरण लेबोरेटरी में संपन्न होता है जहां इसके फार्मूला तैयार किया जाता है ।
अब आता है परीक्षण का का दूसरा चरण जिनमें परीक्षण जानवरों पर किया जाता हैं और प्रयोग पर अत्यंत बारीकी से नजर रखे जाते हैं और प्रयोग के दौरान अगर यह लगता है कि कारगर है और प्रतिरोधक है तो ही अंततः इंसानों पर वैक्सीन आजमाया जाता है ।

 इंसानों पर वैक्सीन परीक्षण की प्रक्रिया भी तीन चरणों में पूरा होता है, प्रयोग का पहला चरण में बहुत ही कम लोगों पर इसका परीक्षण किया जाता है, कारगर और प्रभावी परिणाम आने पर दूसरे चरण में ज्यादा लोगों को परीक्षण में शामिल किया जाता है ।

अंततः वैक्सीन परीक्षण का तीसरा और फाइनल चरण आता है जिनमें मास लेवल पर वैक्सीन को आजमाया जाता है,  इस प्रकार अंततोगत्वा वैक्सीन  की रूपरेखा तैयार हो जाती है ।
 अब तक ये  पता लगाया जाता है की मरीज को वैक्सीन की कितनी खुराक और अमाउंट के जरूरत होगी तथा कितनी अवधि तक का प्लान तैयार होता है ।

इस प्रकार संपूर्ण परीक्षण के उपरांत वैक्सीन  का मूल्यांकन करके उत्पादन तथा अन्य प्रक्रिया आरंभ होती है ।
 

 Corona vaccine is no longer far--


 Yes, after the WHO chief's revelation, the world has got the good news, which is waiting very cautiously.


 It is believed that 8 teams of scientists of the world are very close to making the corona vaccine.


 Global production of the Corona vaccine will require more than $ 8 million.

 At this time the world is desperate to know when the corona vaccine will be made, when the vaccine will be in the hands of the people?


 Because broken coronavirus has killed more than 300000 people in the cheek of time.

 No definite treatment has been found so far, till then medicines that are useful in other diseases are being tried experimentally.

 Hydro chloro, a highly malaria drug produced in India, has been effective in the Queen Corona virus, affecting it to some extent in India and in other countries.


 Teams of scientists and experts from all over the world have been working day and night to try to find a sure and effective cure for this disease.

 Simultaneously, efforts are on to make the Corona vaccine.

 But in the meantime, the WHO chief has given good news to the world, it is reported that eight teams of scientists from all over the world are very close to making the corona vaccine.


 WHO chief Tetrose Arnon disclosed this, saying that all those facilities would be given to the institution which is capable of producing better results.

 Among them, an organization of 400 scientists is also constantly trying to make the corona vaccine.

 According to him, a lot of money will be needed to speed up the development of the vaccine, because the vaccine must be accessible to all, meaning no vaccine should be out of reach.


 But in addition to eight teams, more than 100 organizations are working on this to make the vaccine.  WHO has favored giving special assistance to select eight teams which can produce better results.


 Vaccine making process

 * To prepare an antidot called coronavirus, it has to undergo several stages of testing.


 The first phase of the testing process takes place at the laboratory where its formula is prepared.

 Now comes the second phase of testing in which the test is done on animals and the experiment is closely monitored and if during the experiment it seems to be effective and resistant then only the vaccine is finally tried on humans.


 The process of vaccine testing on humans is also completed in three stages, in the first phase of the experiment it is tested on very few people, and in the second phase more people are included in the test when effective and effective results are obtained.


 Finally comes the third and final stage of the vaccine trial, in which the vaccine is tried at the mass level, thus ultimately designing the vaccine.

 Till now it is ascertained how much dose and amount of vaccine the patient will need and how long the plan is prepared.


 Thus, after thorough testing, the production and other processes begin by evaluating the vaccine.