RAMJAN MUBARAK   

जैसा की हमलोग जानते हैं की इस्लाम मे रमजान का महीना को सबसे पाक अर्थात पवित्र माना जाता है!

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ये 9वा महीना होता है !

RAMJAN MUBARAK

2020 मे कब है रमजान? 

इस वर्ष भारत मे रमजान 24या 25 अप्रैल को शुरू होने की सम्भावना है !वैसे इस महीने मे चाँद काफ़ी पतली, महीन होती है जिसे हर जगह दिखना आसान नहीं होता !रमजान महीने की शुरुआत का अंतिम फैसला तो काजी धर्म गुरु ही करते हैं !
RAMJAN MUBARAK
अरब देशों मे रमजान के अनुसार ही भारतीय मुसलमान भी अनुसरण करते हैं !अगर 24को चाँद दिख जाता है तो अगले दिन पहला रोजा रखा जाता है ! रमजान में चांद दिखने के साथ ही तराविह  करने का दौर शुरू हो जाता है । तरावीह भी एक प्रकार का नमाज ही है ।

रोजा की खास बातें - रोजा को इस्लाम में 5 सबसे जरूरी चीजों में एक माना गया है जिसे हर मुस्लिम समाज के व्यक्ति को मानना आवश्यक होता है ।

RAMJAN MUBARAK

 पवित्र रमजान महीने में मुस्लिम भाई रोजा को बड़े ही सादगी और पवित्रता से रखते हैं और खुदा की इबादत करते हुए 30 दिनों तक रोजा रखते हैं ।
  रोजा के दिनों में रोजेदार सुबह के समय में शहरी तथा शाम के समय में इफ्तार करते हैं । सूर्योदय के पहले ही रोजेदार सहरी करते हैं, इसमें कुछ खाते पीते हैं तत्पश्चात वे दिनभर कुछ नहीं खाते पीते, सूर्यास्त के उपरांत रोजेदार रोजा खोलते हैं ।मान्यता है कि पवित्र रमजान में रोजा रखने तथा इबादत करने से जो फल मिलता है वह बाकी के महीना से कई गुना ज्यादा होता है ।

पवित्र रमजान मे तीन अशरे हैं  रहमत, मगफिरत और जहन्नुम ।

RAMJAN MUBARAK


 इस महीने में कुरान पढ़ा जाता है और अल्लाह को याद किया जाता है । रमजान के महीने में ही शबे कद्र मनाया जाता है इस दिन रात भर जाकर इबादत किये  जाते हैं ।

 इस्लाम में हर काम करने से पहले दुआ मांगी जाती हैं फिर खाने के पहले की बात हो या घर से कहीं जाने की इसलिए रमजान में भी दुआ रोजा रखने के लिए मांगी जाती है ।
माना जाता है कि बिना दुआ पढ़ें रोजा कबूल नहीं होती ।

 सहरी  खाने के बाद या नहीं सुबह की नमाज पढ़ने के कम से कम 10 मिनट पहले दुआ पढ़नी चाहिए ।

RAMJAN MUBARAK


सबसे अनोखा है लॉकडाउन के बीच का रमजान - जैसा कि हम जानते हैं कि इस समय पूरा विश्व कोरोना के संकट से लॉकडाउन रहने पर विवश है । ऐसे में मुस्लिम भाई बहनों के लिए रमजान का पवित्र महीना चुनौतीपूर्ण है जिम्मेदारी से पूर्ण भी । वैसे भी रमजान का महीना बरकत का महीना होता है, इसमें रोजेदार देश दुनिया के लिए रहमत और बरकत के लिए दुआ जरूर मांगेंगे ।

 रमजान के पवित्र महीने में कोरोना से बचने के  लिए समाज की दूरी स्वच्छता का पालन करने की दृढ़ इच्छाशक्ति भी रखनी होगी ।
  मस्जिदों में जाने से परहेज करना होगा, अपने घरों में इबादत करें रोजेदार रोजा रखे ।
ENGLISH TRANSLATION -

RAMJAN MUBARAK, RAMJAN MUBARAK

 Ramadan Mubarak, God Hafiz comrades

 As we know that in Islam, the month of Ramadan is considered to be the most pious.
 This is the 9th month according to the Islamic calendar!

 RAMJAN MUBARAK

 When is Ramadan in 2020?

 Ramadan is likely to begin in India this year on 24 or 25 April! In this month, the moon is very thin, fine, which is not easy to see everywhere! The final decision to start the month of Ramadan is done by Qazi Dharma Gurus!
 RAMJAN MUBARAK
 According to Ramadan in Arab countries, Indian Muslims also follow! If the moon is seen on 24th then the next day the first fast is kept!  In Ramadan, the phase of worship begins with the sighting of the moon.  Taraweeh is also a kind of namaz.
 Highlights of Roza - Roza has been considered as one of the 5 most important things in Islam which every Muslim society person needs to consider.

 RAMJAN MUBARAK

  During the holy month of Ramadan, Muslim brothers keep Roza with great simplicity and purity and keep fast for 30 days while worshiping God.
   On the days of Roza, the Rosadars do Iftar in the morning and in the evening time.  Before the sunrise, the people of the Sahari do the Sahari, in this they eat some drink, after that they do not eat anything throughout the day, after the sunset, the Rozadar opens the Roza.  Is many times more than
 There are three Ashars in Holy Ramadan, Rahmat, Magafirat and Jahanum.

 RAMJAN MUBARAK


  In this month the Quran is recited and Allah is remembered.  In the month of Ramadan, Shabe Kadra is celebrated on this day and prayers are offered overnight.

  In Islam, prayers are asked before doing any work, then it is a matter of pre-eating or going somewhere from home, so in Ramadan, dua is also asked to keep fast.
 It is believed that Roja is not accepted without reading the prayer.

  After eating Sahari or not, one should read the Dua at least 10 minutes before the morning prayers.

 RAMJAN MUBARAK


 The most unique is the Ramadan in the midst of lockdown - as we know that at this time the whole world is forced to remain locked up due to Corona crisis.  In such a situation, the holy month of Ramadan is challenging for the Muslim siblings, also full of responsibility.  Anyway, the month of Ramadan is the month of Barkat, in which the people of the country will definitely ask for mercy and blessings for Barkat.

  To avoid corona in the holy month of Ramadan one must also have a strong will to follow the distance cleanliness of the society.
   You have to avoid going to mosques, pray in your homes and keep daily fast.