KORONA KI VACCINE KAB AYEGI कोरोना की वैक्सीन कब आएगी -
नमस्कार मित्रों एवम सज्जनों, जैसा की सर्वविदित है इन दिनों समस्त मानव कोरोना अर्थात कोविड -19 नाम के बीमारी के खतरे से हतोत्साहित है ।
यह बीमारी करीब करीब 170 देशों मे फैल चुका हैं और निरंतर यह तीव्र गति से अपना पाँव पसार रहा है । विश्व मे अभी तक लगभग तीस लाख कोरोना से संक्रमित हैं, और दो लाख से अधिक मारे जा हैं ।
यह बीमारी करीब करीब 170 देशों मे फैल चुका हैं और निरंतर यह तीव्र गति से अपना पाँव पसार रहा है । विश्व मे अभी तक लगभग तीस लाख कोरोना से संक्रमित हैं, और दो लाख से अधिक मारे जा हैं ।
अभी तक इसे रोकने के लिए चिकित्सा प्रणाली विकसित नही हो सकी है, जिसके परिणामस्वरुप भयंकर महामारी फैलने की सम्भावना बन रही है ।
KORONA KI VACCINE KAB AYEGI कोरोना की वैक्सीन कब आएगी -
चीन के वुहान शहर से फैलने वाली कोरोना बीमारी आज दुनिया मे सैर कर रही । सबसे ज्यादा बुरा हाल तो विश्व की महाशक्ति अमेरिका का है जहां 1000000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके और हजारों की मौत हो चुकी है ।KORONA KI VACCINE KAB AYEGI कोरोना की वैक्सीन कब आएगी -
ऐसे में अब यह प्रश्न बनता है कोरोना का वैक्सीन कब आएगा ।
वैश्विक स्तर बड़े बड़े चिकित्सा वैज्ञानिक निरंतर अनुसन्धान एवम अनुप्रयोग कर रहे, अनंतिम चिकित्कीय प्रणाली अभी बननी बाकि है।