कोरोना वैक्सीन 

 नमस्कार मित्रों, जिस प्रकार से कोविड-19 अर्थात कोरोना वायरस विश्वव्यापी कहर ढा जा रहा है, आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है, वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राजनीतिक,  सामाजिक समस्त गतिविधियां शंट  डाउन की अवस्था में पहुंच गया है ।
 बड़े स्तर पर अब तक इसने मानवीय क्षति पहुंचाए हैं और ये क्षति कितना व्यापक होगा कहना अभी मुश्किल है ।
 ऐसे मे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन या वैकल्पिक उपचार की आज सख्त जरूरत है ।
 अभी तक चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में विकसित देश भी कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कोरोना वैक्सीन की पद्दति को खोज नहीं पाए हैं । यह अलग बात है कि कुछ देश अपने खोज अनुसंधान और क्लिनिकल ट्रायल की प्रक्रिया को लगातार आजमा रहे हैं, बिल्कुल ठोस नतीजे पहुंचना अभी बाकी है ।
 जिस प्रकार से कोविड-19 संक्रमण की प्रकृति और प्रवृत्ति को बदल रही है, जिससे मेडिकल साइंस हतप्रभ है अर्थात कोरोना वायरस जटिलताओं से पूर्ण है जिसके कारण इसके प्रॉपर वैक्सीन बनाने में समस्या आ रही है । मतलब साफ है एक कोरोना मिस्ट्री को समझना इतना आसान नहीं है ।
 फिलहाल चर्चा है इजरायल और इटली ने  इसके वैक्सीन को सफलतापुर्बक तैयार कर लिया है इसके अलावा अमेरिका चीन ब्रिटेन भी वैक्सीन बनाने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं ।
 कोविड-19 के संक्रमण का दायरा विश्वव्यापी है ठीक उसी प्रकार कोरोना वायरस से बचाओ के लिए वैक्सीन की  मांग भी उतनी ही पैमाने पर होगी ।
 अगर वैक्सीन तैयार हो भी गए तो इसके वैश्विक सप्लायर इतना आसान नहीं होगा एक अनार सौ बीमार वाली कहावत इस पर सटीक बैठती है ।
 फिलहाल तो कोरोना वायरस पहेली बन कर रह गई है जिसको जल्द सुलझाना नितांत आवश्यक है जिससे कि मानव समाज फिर से एक्टिव मोड में आ जाए । आज के आधुनिक युग में इंसानों को लंबे समय तक लॉक डाउन के मोड में रखना मजबूरी है वरना इस दौर के  busy lifeatyle मे भला समय किसके पास था ।
 फिलहाल इंसान अजब गजब के अनुभव के दौर से गुजर रहे हैं जो शायद पहले ऐसी परिस्थितियां देखी नहीं गयी थी ।
 अब तो हम आशा ही कर सकते हैं कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की खोज पूरी हो और सारी समस्याओं का अंत हो और दुनिया फिर से गति और प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त  हो । इंसान  फिर से अपने अपने वही तेवर और वही कलेवर मे आ जाएगा ।
 तब तक संयमित रहे, सामाजिक दूरी बनाए रखें, स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें । धन्यवाद नमस्कार ।

ENGLISH TRANSLATION

Corona vaccine

 Hello friends, the way Kovid-19 means corona virus is wreaking havoc worldwide, affecting the lives of the common people, the global economy as well as all the political, social activities have reached a state of shutdown.

 It has caused human damage on a large scale so far and it is difficult to say how widespread this damage will be.

 In such a situation, there is a dire need for corona vaccine or alternative treatment to prevent the outbreak of corona virus.

 Till now, even developed countries in the field of medical treatment have not been able to find the method of corona vaccine for prevention of corona virus.  It is another matter that some countries are constantly trying their research and clinical trial process, yet concrete results are yet to be reached.

 The way in which Kovid-19 is changing the nature and tendency of infection, due to which the medical science is shocked, that is, corona virus is full of complications due to which there is a problem in making its proper vaccine.  Meaning it is easy to understand a corona mystery.

 It is currently discussed that Israel and Italy have successfully prepared its vaccine, apart from this, America, China and Britain are also moving fast towards making the vaccine.

 The scope of infection of Kovid-19 is worldwide, as will the demand for vaccine to protect the corona virus on the same scale.

 Even if the vaccine is ready, its global supplier will not be so easy. A pomegranate or a sick sick saying fits this well.

 At present, the corona virus has become a puzzle, which is necessary to solve it quickly so that human society can come back into active mode.  In today's modern era, it is helpless to keep humans in the mode of lock down for a long time, otherwise who had a good time in this busy life of life.

 At the moment, humans are going through an amazing experience, which probably was not seen before.

 Now we can only hope that the discovery of the corona vaccine is completed as soon as possible and all the problems end and the world is again on the path of speed and progress.  Man will again come in his own attitude and same culture.

 Till then stay restrained, maintain social distance, stay clean, be healthy and be safe.  Thanks regard .


 ENGLISH TRANSLATION