CORONA AUR SAKARATAMAK PAKSH   कोरोना के सकारात्मक पक्ष 

 नमस्कार मित्रों सुप्रभात, जैसा कि हम जानते हैं कि आजकल समस्त मानव जगत कोरोना रुपि आतंकी से त्राहिमाम हैं । जीवन की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे की पटेरिया, प्लेटफॉर्म सुनसान एवं मानव हीन हो चुकी है । सड़कों पर गाड़ियों की रेलम रेल थम सी गई है मानो ये सभी  एक तरफा हड़ताल पर चले गए हो। शहर, बाजार, नगरों, महानगरों में शॉपिंग मॉल, स्कूल, कॉलेज आदि संस्थाएं बंद है ।

 ये सभी व्यबधानो और  परिस्थितियों के बीच अनजाने में ही सही व्यापक परिवर्तन देखा गया है । सबसे व्यापक परिवर्तन तो हमारे पर्यावरण में अविश्वसनीय सुधार के रूप मे देख देखा गया है।
प्रदूषण का लेवल  अपने न्यूनतम स्तर पर चला गया है । कार्बन उत्सर्जन का स्तर  भी न्यूनतम हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे  भी प्रदूषण का स्तर मे काफी सुधार के रूप में देखा जा रहा है ।


नगरों महानगरों में धूल और  धुआं से भरा रहने वाला आसमान साफ एवं स्वच्छ तथा आसमान सतरंगी छटा बिखेर रहे हैं नगरों मे चिड़िया की चहचहाहट से तथा पशु पक्षी तो मानो आजादी का जश्न मना रहे हों ।
हमेशा गंदा रहने वाला यमुना के पानी भी साफ दिख रही है । इसी के साथ हमारे सामाजिक समावेश मैं भी सुधार हुआ है । समाज के आपसी भाईचारा कि हमारे भारतीय प्रवृत्ति मे बृद्धि हुई है।

सभी धर्म समुदाय के लोग आपसी संकीर्ण मतभेद को दरकिनार कर अपना और अपने देश हित में सरकार और प्रशासन के निर्देश को सहजतापूर्वक  अनुपालना कर रहे है साथ ही  साथ संयुक्त परिवार की भारतीय परिपाटी को नया आयाम मिला है ।

बावजूद इसका यह मतलब नहीं कि हम सभी कोरोना के साये मे निष्क्रिय जीवन जिये । हम सबको मेडिकल अनुसंधान करने  वाले वैज्ञानिकों, डॉक्टर, नर्सों, समस्त स्वास्थ्य कर्मी, सरकार और प्रशासन को सलाम करना चाहिए

जो इस विपरीत परिस्थिति में है अपने परिवार को छोड़ देश हित में अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से अनुपालन कर रहे हैं । हम सबको वैज्ञानिको और उनके अनुसन्धान भरोसा रखना चाहिए यथाशीघ्र कोरोना का टिका बनाने मे सफल हो,  नमस्कार🙏 धन्यवाद ।

ENGLISH TRANSLATED -

CORONA AUR SAKARATAMAK PAKSH Corona's positive side

 Hello friends good morning, as we know that all the human world nowadays is coronated by the corona rupee terrorist.  The railway pateria, called the lifeline of life, is deserted and human inferior.  The train rail on the roads has stopped as if they have gone on a one-way strike.  Institutions like shopping malls, schools, colleges etc. in cities, markets, towns and cities are closed.

 In the midst of all these disturbances and circumstances, inadvertently, a wide-ranging change has been observed.  The most widespread change has been seen as an incredible improvement in our environment.

 Pollution levels have gone down to their lowest levels.  Carbon emission levels have also come down to a minimum.  In the national capital Delhi is also seen as a considerable improvement in pollution levels.



 In the metropolitan cities, the sky which is full of dust and smoke is clear and clean and the skies are scattered in the city with the chirping of birds and animal birds are celebrating independence.

 The water of Yamuna, which is always dirty, is also visible.  Along with this our social inclusion has also improved.  The mutual brotherhood of society has increased in our Indian tendency.


 The people of all religious communities, bypassing narrow differences, are easily following the instructions of the government and administration in their own and in the interest of their country, as well as the Indian tradition of joint family has got a new dimension.


 Despite this, it does not mean that all of us live idle in the shadow of Corona.  We should all salute the scientists, doctors, nurses, all health workers, government and administration for doing medical research.


 Those who are in this adverse situation, leaving their family, are following their duty with full devotion in the interest of the country.  We all should have faith in scientists and their research, be successful in making the corona hinges as soon as possible, thank you.