AB TERA KYA HOGA 'CHINA'

 लगभग तीन दशक से भी ज्यादा हो गए एक बहुत ही लोकप्रिय फिल्म' शोले' आई थी, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए लोकप्रियता की नजीर बनी थी । इस फिल्म के लिए एक प्रसिद्ध डायलॉग था ' अब तेरा क्या होगा कालिया' ।

 आज के परिपेक्ष में ये  डायलॉग चीन के संदर्भ में फिट बैठते हैं और अगर ' तेरा क्या होगा चाइना' कहा  जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । आज के संदर्भ में कोरोना की वजह से चीन को शायद विलेन के रूप में देखा जा रहा है । ये  सब झमेला कोरोना अर्थात कोविड-19 के वैश्विक स्तर पर फैलाव के कारण हुआ ।
सर्वविदित है इस वायरस की उत्पत्ति चीन में हुआ, कैसे हुआ, क्यों हुआ, किस प्रकार हुआ इस बात को लेकर संशय है । कुछ लोग इसे  चाइना के वायरस हथियार के रूप में मान रहे है, तो वैश्विक अर्थव्यवस्था को चौपट कर महाशक्ति बनने घिनौनी महत्वाकांक्षा ।
इस महामारी के फैलाव की उत्पत्ति को लेकर विश्व को अंधेरे में रखा गया, गुमराह किया गया, फैलने दिया गया ।
 विश्व स्वास्थ संगठन के प्रति तो और भी गुस्सा का माहौल है क्योंकि इसने इस वायरस के फैलाव को लेकर झूठ बोला, चाइना का मुखौटा के रूप में ब्रीफिंग की ।

 अमेरिका ने तो डब्ल्यूएचओ को मिलने वाले फंड को रोक दिया । अमेरिका के इस कदम को  चीन से टकराव के रूप में देखा जा रहा है। सभी जानते हैं कि अगर चीन चाहता तो इस बीमारी को वैश्विक  स्तर पर फैलने से रोका जा सकता था ।
 मगर इसके विपरीत चीन  ने दुनिया के सामने झूठ परोसा, कोरोना वायरस के फैलाव के प्रकृति और प्रवृत्ति के बारे में सच को छुपाया । चीन की इसी फितरत के कारण कोविड-19 आज इतना फैल गया है के लाखों संक्रमण होने के बावजूद भी इस पर काबू नहीं हो सका है। 

सबसे ज्यादा तबाही तो अमेरिका को हुई जहां करीब 1400000+लोग इसके संक्रमण के मकड़जाल में हैं 70000+ के लगभग मर चुके हैं मृतक के आंकड़ा दिनों दिन बढ़ती जा रही है । जर्मनी फ्रांस यूके इटली रसिया भारत मुख्य रूप से प्रभावित हैं।
 इतनी बड़ी महामारी को का काबू करना इतना आसान ना होगा और ना ही इसे भूल पाना ।
 कोरोनावायरस के  जिम्मेदार चाइना को माना जा रहा है, उसका बहुत बड़ी कीमत चुकाना पड़ेगा ऐसी मान्यता है ।
 चीन के विरोध मे बहुत बड़े एक्शन लिया जाएगा ये संभावित है, आर्थिक हो या राजनैतिक अलग थलग परना तो तय है ।

 एक अमेरिकी कंपनी ने तो चीन पर 20 ट्रिलियन डॉलर के हर्जाना के लिए मुकदमा किया है । 

जर्मनी ने भी आंखें दिखाए हैं, जर्मनी ने हर्जाना चुकाने की मांग की है । जर्मनी ने 149 बीलीयन यूरो का हर्जाना मांगा है ।
 ऐसे में चीन को लेकर "अब तेरा क्या होगा चाइना" कहा जाये तो प्रासंगिक होगा ।

ENGLISH TRANSLATED -
AB TERA KYA HOGA 'CHINA'

 One of the most popular films which has been around for more than three decades was 'Sholay', which became a scene of popularity for the Indian film industry.  A famous dialogue for this film was 'Ab Tera Kya Hoga Kalia'.


 In today's context, these dialogues fit in the context of China and there will be no exaggeration if 'Tera Kya Hoga China' is said.  In today's context, China is probably seen as a villain because of Corona.  All this happened due to global spread of Jhamela Corona ie Kovid-19.

 It is well known that there is doubt about the origin of this virus in China, how it happened, why it happened, how it happened.  Some people are considering it as a virus weapon of China, so the ambition of the global economy to become a superpower is disgusting.

 The world was kept in the dark about the origin of the outbreak of this epidemic, misguided, allowed to spread.

 The World Health Organization is even more angry because it lied about the spread of the virus, briefing China as a mask.


 The US stopped the funds to WHO.  This move of the US is being seen as a confrontation with China.  Everyone knows that if China wanted, the disease could have been prevented from spreading globally.

 On the contrary, China served lies to the world, hiding the truth about the nature and tendency of the spread of the corona virus.  Due to this nature of China, Kovid-19 has spread so much that despite millions of infections it has not been controlled.


 The most devastation occurred in America, where about 1400,000+ people are in the infection of its infection, around 70,000 +have died, the figure of the deceased is increasing day by day.  Germany France UK Italy Russia India are mainly affected.

 It will not be so easy to control such a huge epidemic, nor can it be forgotten.

 It is believed that the responsible China of Coronavirus is believed to have to pay a huge price.

 A lot of big action will be taken against China, whether it is possible, be it economic or political isolation.


 An American company has sued China for damages of $ 20 trillion.


 Germany has also shown eyes, Germany has demanded to pay the damages.  Germany has demanded damages of 149 billion euros.

 In such a situation, if you say "Now what will happen to China" will be relevant.